किसान आंदोलन का 20वां दिन आज, अगले एक सप्ताह की रणनीति पर आज होगी चर्चा

दिल्ली से लगे सभी बॉर्डर पर आज 20वें दिन भी किसान ठंड के बावजूद अपना आंदोलन जारी रखे हुए हैं। यह आंदोलन कृषि कानूनों के खिलाफ है जिसका पूरे देश के किसान विरोध जता रहे हैं।
केंद्र सरकार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों से कई बार बातें करने की है, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी किसान अपनी इन 3 कानूनों को वापस लेने की मांगों पर डटे हैं।
गौरतलब है कि कल बीते सोमवार को कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने प्रेस से बात करते हुए यह बताया है की हम कृषि कानूनों की हर धारा पर बात करने को तैयार हैं। जल्द ही बैठकर बातचीत की अगली तारीख तय की जाएगी।