Doctors’ strike Today: Indian Medical Association (IMA) Calls For Nationwide Strike
पूरे देश में आज डॉक्टरों की हड़ताल, केवलआपातकालिन सेवाएं रहेंगी मौजूद

देश में प्रदर्शन का दौर जारी है। पिछले 16 दिनों से किसानों के जारी प्रदर्शन के बाद अब आयुर्वेद छात्रों को सर्जरी करने की अनुमति मिलने के फैसले के खिलाफ आज देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के नेतृत्व में इसका विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। आज सुबह छह बजे से लेकर शाम छह बजे तक क्लीनिक, डिस्पेंसरी और अस्पतालों में ओपीडी सेवा ठप रहेगी लेकिन इस दौरान आपातकालीन चिकित्सा और कोविड से जुड़ी उपचार सेवाएं जारी रहेंगी।
https://platform.twitter.com/widgets.js#IMA is not against any recognised system of #medicine prescribing medicines under their own respective system.
— Indian Medical Association (@IMAIndiaOrg) December 10, 2020
Say no to #MIXOPATHY pic.twitter.com/AlNGuadno7