New Parliament building: PM Modi to lay the foundation stone of New Parliament Building Tomorrow
पीएम मोदी कल रखेंगे नई संसद भवन की नीव

कल पीएम मोदी नए संसद भवन की नींव रखने वाले हैं।
टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के तहत बनने वाला यह सांसद भवन 64 हजार 500 वर्ग मीटर जमीन पर बना होगा, जो कि पिछले सांसद भवन से 17000 वर्ग मीटर बड़ी होगी। इस सांसद भवन को बनाने में लगभग 971 करोड रुपए खर्च हुए हैं। पिछले संसद भवन के मुकाबले इस संसद भवन में लगभग 1250 सांसदों को के बैठने की सीट होगी जो कि पिछली बार से 350 सीटें ज्यादा है। संसद का यह भवन काफी नई तकनीकों से लैस होगा साथी इसे काफी खास रूप में तैयार किया गया है।
इन सांसद भवन को त्रिभुजाकार बनाया गया है साथ ही इसे वास्तु के साथ साथ हर तरीके से सुंदर बनाने की कोशिश की गई है। वास्तुविदों ने इस नए भवन को बनाने के लिए कई देशों की संसद का निरीक्षण कर उनसे प्रेरणा ली है। इस भवन का तिकोना आकार भी वास्तु के हिसाब से तय किया गया है। भारत की संस्कृति में त्रिभुज का काफी महत्व है। इसका जिक्र वैदिक संस्कृति में भी मिलता है, जिसे त्रिकोण कहा जाता है। कई तरह के तांत्रिक अनुष्ठानों के दौरान भी त्रिकोण आकृति बनाई जाती है। मान्यता है कि इस आकृति से ही अनुष्ठान पूरा हो पाता है। करोड़ों की लागत से बनी या सांसद भवन अगले साल बनकर तैयार हो जाएगी।
https://platform.twitter.com/widgets.jsPM to lay foundation stone of New Parliament Building on 10th December 2020. https://t.co/Udp25Gzglm
— PMO India (@PMOIndia) December 9, 2020
via NaMo App pic.twitter.com/HLgNqTZZo2