#Breaking: Popular Tamil TV actor VJ Chitra Passes Away
तमिल टेलिविजन स्टार विजय चित्र की संदिग्ध हालत में मौत, होटल के कमरे में मिला शव

तमिल टेलीविजन स्टार अभिनेत्री वीजे चित्रा का चेन्नई के एक होटल के कमरे में शव मिला है।
वीजे चित्रा महज 28 साल की थीं और टेलीविजन जगत में काफी प्रसिद्ध कलाकार के रूप में जाने जाती थी। होटल में मिले शव के आधार पर यह आशंका है कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर की है। सूत्रो से बताया जा रहा है की चित्रा कल देर रात करीब 2.30 बजे शूटिंग करने के बाद होटल लौटी थीं। वीजे चित्रा ने हाल ही में चेन्नई के एक बिजनेसमैन हेमंत रवि के साथ सगाई की थी और वह होटल में अपने मंगेतर के साथ रह रही थीं। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चित्रा डिप्रेशन में थीं जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया है