
आज से ब्रिटेन में शुरु होगी कोरोना वैक्सिन मिलने की प्रक्रिया

पुरा विश्व कोरोना की महामारी से जूझ रहा है, वैसे में ब्रिटेन ने इसके वैक्सीन की घोषणा की है। वहीं अब 10 महीने बाद इसके रोक थाम के लिए ब्रिटेन में आज से टीकाकरण का अभियान शुरू होने वाला है। ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) टीकाकरण में 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है।
ब्रिटेन ने पिछले हफ्ते ही फाइजर/बायोएनटेक द्वारा तैयार की गई वैक्सीन को आपातकाल प्रयोग के लिए अनुमति दी थी। ऐसा करने वाला वह पहला देश बन गया है। कोरोना से लड़ने के लिए होने वाले टीकाकरण को लेकर बताया गया है कि यह अब तक के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण जन टीकाकरण कार्यक्रम होने वाला है।
इंग्लैंड में इस वैक्सिन को 50 अस्पतालों में संचालन के लिए हब के रूप में चुना गया है। स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड भी आज से अस्पतालों में अपने टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। बता दे की कोरोना वैक्सीन की लगभग 8,00,000 खुराक के अगले सप्ताह से यूके में उपलब्ध होने की उम्मीद है। फिलहाल, सरकार ने अभी तक चार करोड़ वैक्सीन खुराक का ऑर्डर दिये है। इस वैक्सिन के लिए ब्रिटेन में कोरोना टीका लगवाने वालों को कार्ड जारी किया जाएगा, उस कार्ड पर मरीज का नाम, पता और वैक्सीन का बैच नंबर लिखा जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रत्येक संक्रमित को फाइजर वैक्सीन के लिए दो डोज लेने होंगे। दूसरी बार आने पर कार्ड दिखाना होगा।
किन्हें मिलेगी सबसे पहले वैक्सिन , क्या होंगे इसे लेने के नियम, जानें चरणबद्ध पूरी प्रक्रिया…
बुजुर्ग लोगों की सेवा करने के लिए केयर होम्स में रहने वाले लोग
- 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग, फ्रंटलाइन वर्कर्स और सोशल केयर वर्कर्स
- 75 साल या उससे अधिक उम्र के लोग
- 70 साल या उससे अधिक उम्र के लोग और इस महामारी के चपेट में आने की अधिक संभावना वाले लोग
- 65 साल या उससे अधिक उम्र के लोग
- 16 से 64 साल की उम्र वाले लोग, जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी है
- 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग
- 55 साल या उससे अधिक उम्र के लोग
- 50 साल या उससे अधिक उम्र के लोग
https://platform.twitter.com/widgets.jsAll parts of the UK now have a supply of the #COVID19 vaccine.
— Department of Health and Social Care (@DHSCgovuk) December 6, 2020
The vaccine will be available for free and be managed by the health services in each nation.
We are working with each nation to ensure an aligned approach to deployment.@UKGovScotland |@UKGovWales | @healthdpt pic.twitter.com/vpUY99avOf