पीएम मोदी आज आगरा में मेट्रो परियोजना का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आगरा मेट्रो परियोजना का विडियो कॉंफ़्रेंसिंग के जरिये करेंगे शिलान्यास करने वाले हैं। यह कार्यक्रम आगरा के पीएसी मैदान में आयोजित किया जायेगा, जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
बता दें की आगरा मेट्रो का ट्रायल दो साल में होना है और यह 2025-26 तक 30 किमी लंबे ट्रैक पर दौड़ने को तैयार हो जायेगी।
https://platform.twitter.com/widgets.jsपीएम श्री @narendramodi 7 दिसंबर, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे।
— BJP (@BJP4India) December 6, 2020
लाइव देखें
• https://t.co/vpP0MI6iTu
• https://t.co/KrGm5hWgwn
• https://t.co/lcXkSnweeN
• https://t.co/jtwD1yPhm4 pic.twitter.com/T9NDQFKkUl