Superstar Rajinikanth to launch his political party in January
जल्द ही सुपर स्टार रजनी कांत आयेंगे तमिलनाडु के सक्रिय राजनीति में

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत अब जल्द ही अपनी एक नई पार्टी बनाने वाले हैं, इसका ऐलान उन्होंने अपने ट्वीटर एकाउंट से है। रजनीकांत अपनी पार्टी को जनवरी में लॉन्च करने वाले हैं और इसके संबंध मे 31 दिसंबर को घोषणा की है।
गैर मतलब है की अगले साल यानी,2021 के अप्रैल-मई में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले रजनीकांत का सक्रिय राजनीति में उतरना काफी अहम माना जा रही है।
1 टिप्पणी »