PNB New Atm Rule: OTP needed for transaction over ten thousand
आज से बदल जायेंगे पीएनबी एटीएम से पैसे निकालने का नियम

देश की सरकारी बैंकों में से एक बड़ी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है।
आज से यानी 1 दिसंबर से पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से कैश निकालने के तौर तरीकों में बदलाव लाया गया है। पीएनबी ने यह बदलाव बढ़ते फ्रॉड्स के मामलों को देख कर लिया है। इसके बाद एटीएम से पैसे निकालने को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) सिस्टम लागू किया है। इसके तहत एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी बताना होगा। यह नियम 10 हजार रुपये से ज्यादा के कैश ट्रांजैक्शन पर लागू होगा।
पीएनबी के ट्वीट के मुताबिक, एक दिसंबर यानी आज रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच PNB 2.0 एटीएम से एक बार में 10,000 रुपये से ज्यादा की कैश निकासी अब ओटीपी प्रणाली आधारित होगी। यानी कि इन घंटों में 10 हजार रुपये से अधिक की धनराशि निकालने के लिए पीएनबी ग्राहकों को ओटीपी की जरूरत होगी।