Gujarat News: Five killed, 6 others suffer burn injuries after fire broke out in the ICU of Shivanand Hospital
गुजरात के शिवानंद अस्पताल में लगी भीषण आग 5 लोगों की मौत कई घायल

गुजरात के राजकोट जिले में कल गुरुवार को देर रात को शिवानंद अस्पताल के आईसीयू कोविड वार्ड मे भीषण आग लग गई। कोविड अस्पताल होने की वजह से आईसीयू में 11 मरीज भर्ती थे। इनमें से पांच लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में 33 मरीज भर्ती थे। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को मौके पर भेजा गया जिसपे कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। इस घटना के दौरान कई मरीज आग की ऊंची लपटों में आकर झुलस गए। उन्हें घायल अवस्था में दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया है
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है। वहीं अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।