Scotland: The First Country To Provide Free Mensuration products “I Bleed Red”
स्कॉटलैंड महिलाओं के मासिक धर्म से संबंधित सभी उत्पादों को मुफ्त उपलब्ध कराने वाला पहला देश बना

स्कॉटलैंड विश्व का पहला देश बन गया है जिसने (पीरियड्स) मासिक धर्म से जुड़े उत्पादों को मुफ्त में देने वाला है। स्कॉटिश संसद ने सर्वसम्मति से 2019 में पीरियड प्रोडक्ट्स बिल के पक्ष में मतदान किया, इससे सार्वजनिक भवनों में सेनेटरी उत्पादों तक मुफ्त पहुंच एक कानूनी अधिकार बन गया है।
स्कॉटलैंड में अब कानून के तहत मासिक धर्म से जुड़े उत्पाद को सामुदायिक केंद्रों, युवा क्लबों, शौचालयों और फार्मेसियों में भी रखा जाएगा। महिलाओं और युवतियों के लिए तय जगहों पर टैम्पॉन और सेनेटरी पैड उपलब्ध कराए जाएंगे और महिलाएं इन वस्तुओं को मुफ्त में प्राप्त कर सकेंगी।