COVID19: Rajasthan Government imposes night curfew in 8 districts
राजस्थान सरकार ने राज्य के 8 जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाने का लिया निर्णय

राजस्थान में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य में धारा 144 लगाने के बाद अब सबसे अधिक प्रभावित आठ जिला मुख्यालयों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना 500 रुपये कर दिया गया है।
बता दें की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार रात को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में ये फैसले किए गए। बैठक में सर्दी और त्योहारी सीजन के कारण संक्रमण के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के उपायों पर विचार किया गया ,साथ हीं सबसे ज्यादा आवादी वाले इलाकों जैसे जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर व भीलवाड़ा के नगरीय क्षेत्र में बाजार, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल व अन्य वाणिज्यिक संस्थान शाम सात बजे तक ही खोले जाने का निर्णय लिया गया।