Uttar Pradesh News: 14 killed in road accident in Pratapgarh
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बारातियों से भरी बोलेरो एक ट्रक में घुसी,14 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत

उत्तरपदेश के प्रतापगढ़ में गुरुवार देर रात एक भीषण हादसा सामने आया है। बरातियों से भरी बोलेरो एक ट्रक में घुस गई, जिसमें बोलेरो में 14 लोग और 3 बच्चों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ये सभी लोग एक बारात में नवाबगंज थानाक्षेत्र के शेखपुर गांव में शामिल हो कर आ रहे थे।
इस घटना में मरने वाले लोगों में बबलू (22) पुत्र रामनाथ निवासी जिरगापुर, दिनेश कुमार (40) पुत्र श्रीनाथ, पवन कुमार (10) पुत्र दिनेश कुमार, दयाराम (40) पुत्र छोटेलाल, अमन (7) कुमार पुत्र दिनेश कुमार, राम समुझ (40) पुत्र बैजनाथ निवासीगण जिरगापुर, अंश (9) पुत्र कमलेश निवासी हथिगवां, गौरव कुमार (10) पुत्र राम मनोहर, भैया (55) पुत्र श्रीनाथ, सचिन (12) पुत्र समुझ, हिमांशु (12) पुत्र राम भवन विश्वकर्मा, मिथिलेश (17) कुमार पुत्र दशरथ लाल, अभिमन्यू (28) पुत्र रमेशचंद्र निवासीगण जिरगापुर और पारसनाथ (40) पुत्र बचई चालक निवासी बड़ेरामनिजपुर शामिल हैं।