Booker Prize 2020: Douglas Stuart won the Booker Prize for his novel “Shuggie Bain,”

स्कॉटलैंड के लेखक डगलस स्टुअर्ट (Douglas Stuart) की नॉवेल ‘शगी बेन’ (Shuggie Bain) ने जीता साल 2020 का बुकर पुरस्कार (Booker Prize 2020)।
शगी बेन स्टुअर्ट डगलस की डेब्यू नॉवेल है। इस पुरस्कार के लिए अब तक केवल दो ही स्कॉटिश नॉवेल नॉमिनेट हुई है। इसकी पुरस्कार राशि 50 हज़ार पाउंड जो कि करीब 50 लाख रुपए विजेता को दिया जाता है।
भारतीय मूल की अवनि दोशी भी थी बुकर की रेस में
भारतीय मूल की लेखिका अवनि दोशी भी अपने नोवेल ‘बर्न्ट शुगर’ के लिए बुकर की रेस में थी शामिल हालांकि अंततः सफलता स्टुअर्ट डगलस की शगी बेन’ (Shuggie Bain) को मिली।
ग्लास्गो के सामाजिक कुरीतियों को दर्शाती है यह नॉवेल
‘शगी बेन’ एक छोटे लड़के की कहानी है जो कि 1980 के दशक में ग्लासगो, स्कॉटलैंड के सरकारी मकानों में कहीं रहा करता था। शैगी और उसके भाई-बहनों को उसके पिता कहीं छोड़कर चले गए थे और उनकी मां ने हीं उनसब को पाला जो कि खुद एक शराबी थीं।
डगलस ने यह नॉवेल अपने माँ को किया है समर्पित
डगलस ने यह नोबल अपनी मां को समर्पित किया है जो की एक शराबी थी जिनकी मौत जब वे केवल 16 वर्ष के थे तब हो गई थी। स्टुअर्ट को इस नोबल को लिखने में 10 साल से ज्यादा का वक्त लग गया। यह गंभीर नोबेल है जिसमें ग्लास्गो में रहने वाले लोगों के दिखावे वाली जिंदगी के बारे में बताया गया है। इस नोवेल के जरिए स्टुअर्ट गरीबी और उससे जुड़ी सच्चाइयों पर बात करते हैं।
https://platform.twitter.com/widgets.jsThe winner of The 2020 Booker Prize is @Doug_D_Stuart with his debut novel, Shuggie Bain! Follow the link to hear the winner interview now: https://t.co/T5QkjZPnYb #2020BookerPrize @picadorbooks @panmacmillan pic.twitter.com/aWgQkwyBMe
— The Booker Prizes (@TheBookerPrizes) November 19, 2020