Chhattisgarh News: Chhattisgarh Government launches special Dai-Didi Clinic
छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सुरु की दाईं दीदी क्लीनिक

भारत की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ ले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 19 नवंबर यानी आज से महिलाओं के लिए दाई-दादी मोबाइल क्लिनिक की शुरुआत करने जा रही है। महिलाओं के लिए शुरू की जाने वाली यह मेडिकल मोबाइल क्लिनिक देश में अपनी तरह की पहली योजना है। इस क्लिनिक में केवल महिला मरीजों को ही निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। दाई-दीदी क्लिनिक की गाड़ियों में केवल महिला स्टाफ और डॉक्टर, महिला लैब टेक्निशिन एवं महिला एएनएम ही रहेंगी। क्लिनिक के शुरू होने से महिला श्रमिकों एवं स्लम क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं एवं बच्चियों को अपने घर के पास ही महिला डॉक्टरों के जरिए इलाज की सुविधा मिलेगी।
इस क्लिनिक में महिलाओं के प्राथमिक उपचार के साथ-साथ महिला चिकित्सक द्वारा स्तन कैंसर की जांच, गर्भवती महिलाओं की नियमित एवं विशेष जांच की अतिरिक्त सुविधा होगी।