राजस्थानी में कोरोना के मामले में अब हर अस्पतालों की जांच करेंगे गृह मंत्रालय के दल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रविवार के बैठक के बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना के जांच में बढ़ोतरी की जाएगी। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए गृह मंत्रालय ने दलों का गठन किया है। ये दल दिल्ली में स्थित सभी निजी अस्पतालों में पहुंचेंगे और कोविड-19 मरीजों की जांच और इलाज को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों के पालन की स्थिति की जांच करेंगे।बता दें कि रविवार के हुए बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के साथ दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। इस बैठक में यह तय किया गया था की दिल्ली में जल्द ही आरटी-पीसीआर तकनीक से कोरोना वायरस की जांच दोगुनी किये जायँगे। इनके अलावा स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को देखते हुए सीएपीएफ से अतिरिक्त डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ देने की अनुमति दी गई थी। ये कर्मचारी जल्द ही एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाए जाएंगे।