Bihar assembly elections updates: बिहार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, मुख्यमंत्री ने संभाली गृह मंत्रालय (Full List Here)

बिहार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, मुख्यमंत्री ने संभाली गृह मंत्रालय
बिहार में एनडीए की जीत के बाद कल सोमवार को राज्यपाल ने मुख्यमंत्री समेत 15 मंत्रियों को शपथ दिलाई।
जिसके बाद आज उन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया गया है। आइये जानते हैं किन विभागों की जिम्मेवारी किन्हें सौपी गई
नीतीश कुमार-
मुख्यमंत्री व गृह मंत्रालय को अपने ही पास रखा है
तारकिशोर प्रसाद-
वित्त, वाणिज्य और पर्यावरण मंत्रालय, इसके अलावा उन्हें वे सभी विभाग भी मिले हैं जिनका कार्यभार पहले सुशील कुमार मोदी के पास था
रेणु देवी-
महिला कल्याण मंत्रालय मंगल पांडेय- स्वास्थ्य और पथ निर्माण मंत्रालय
मेवालाल चौधरी-
शिक्षा मंत्रालय
अशोक चौधरी-
भवन निर्माण, साइंस एंड टेक्नोलॉजी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय
विजय चौधरी-
ग्रामीण विकास और ग्रामीण कार्य विभाग
संतोष सुमन-
लघु जल संसाधन मंत्रालय
शीला कुमारी-
परिवहन मंत्रालय
विजेंद्र यादव-
ऊर्जा, निबंधन व उत्पाद मंत्रालय
मुकेश सहनी-
मत्स्य पालन और पशुपालन मंत्रालय
जीवेश कुमार-
पर्यटन, श्रम संसाधन, खनन मंत्रालय
बिहार में आज बुलाई गई पहली कैबिनेट की बैठक ,विधानसभा का विशेष सत्र 23 नवंबर को बुलाया गया है
बिहार के उपमुख्यमंत्री के दौड़ में कामेश्वर प्रसाद के साथ अब प्रेम कुमार का भी नाम शामिल, आज होने वाली एनडीए की बैठक में होगा फैसला
15 नवंबर दोपहर 12.30 बजे होगी एनडीए की अहम बैठक जिसमें तय होगा बिहार का मुख्यमंत्री
बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बैठक के दौरान हुआ जमकर हंगामा, कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे एवं सिद्धार्थ के समर्थकों के बीच नोकझोंक एवं मारपीट, बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी थे मौजूद
15 नवम्बर को एनडीए की बैठक के बाद सीएम पद पर लगेगी मुहर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा
बिहार विधानसभा में जीत के बाद बीजेपी में आ रहे है बड़े बदलाव के़े संकेत, सुशील कुमार मोदी की जगह उपमुख्यमंत्री की कुर्सी मिल सकती है कामेश्वर चौपाल को
बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ एआईएमआईएम अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी ने मुलाकात की

बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद राजद के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ तेजस्वी यादव ने की बैठक
बिहार में महागठबंधन की हार के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव के घर आज हाई लेवल की बैठक , कांग्रेस और वाम दल के वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद
बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM की जीत के बाद असदुद्दीन ओवैसी का हौसला हुआ बुलंद, अब उत्तरप्रदेश और बंगाल की चुनाव भी लडने का लिया ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम को देखते हुए कांग्रेस में हवा हुई तेज, एक दिन पहले बिहार पहुंचे कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और अरविंद पांडे
बिहार विधानसभा के तीसरे चरण और अंतिम में हुए 55.22 मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 3 बजे तक 45.85% मतदान हुए
Bihar assembly elections updates: थर्ड फेज की वोटिंग जारी, 1 बजे तक 34.64%वोटिंग
थर्ड फेज की वोटिंग जारी, 11 बजे तक 9.81 वोटिंग
बिहार में तीसरे और अंतिम चरण के मतदान जारी ,10 बजे तक 8.13% हुए मतदान
बिहार में अंतिम चरण के लिए 78 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी,सुबह 9 बजे तक 7.69 फीसदी हुई वोटिंग
Bihar assembly elections updates: आखिरी चरण में 78 सीटों के लिए वोटिंग जारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी में बुलाई कोर ग्रुप की बैठक, राजनीति से रिटायरमेंट को लेकर हो सकती है खाश बातचीत
बिहार में अंतिम चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले दरभंगा के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू सिंह को बदमाशों ने गोली मार दी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रवींद्र सिंह कल रात गुरुवार प्रचार के बाद अपने गांव दुगौली लौट रहे थे, तभी उन पर बदमाशों ने गाड़ी रुकवा कर हमला कर दिया और उन्हें गोली मारी दि। उन्हें दो गोली लगी है। फिलहाल उनकी हालत काफी गंभीर है
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव 7 नवंबर यानी शनिवार को होने वाला है।
इसे देखते हुए चुनाव आयोग के आदेशानुसार सभी पार्टियों द्वारा किया जाने वाला प्रचार प्रसार मतदान के 48 घंटे पूर्व आज समाप्त हो जायेगा।
अंतिम चरण का चुनाव 7 नवंबर को 15 जिलों के 78 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं जिसमें 1204 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं।
किन 15 जिलों में होंगे चुनाव:
7 नवंबर को अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल,कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों में मतदान होंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बिहार में दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित
1: 11.40 में मधुबनी के बेनीपट्टी में
2: 1.20 में कटिहार के बलरामपुर में
शाम 5 बजे तक 52 % मतदान के साथ खत्म हुआ बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का चुनाव, कई मंत्रियों के किस्मत पिटारे में बन्द
बिहार में दोपहर 3 बजे तक का कुल मतदान 44.51%
पश्चिमी चंपारण – 47.00 %
पूर्वी चंपारण- 42.94 %
शिवहर- 49.50 %
सीतामढ़ी- 42.81 %
मधुबनी – 43.25 %
दरभंगा – 42.99%
मुजफ्फरपुर – 51.38%
गोपालगंज – 46.16%
सिवान – 42.49%
सारण – 41.38%
वैशाली- 45.38 %
समस्तीपुर – 45.38%
बेगूसराय – 47.97%
खगड़िया – 50.05%
भागलपुर – 44.98 %
नालंदा – 45.46%
पटना – 39.65%
दोपहर 1 बजे तक बिहार में कुल 32.82% हुए मतदान
पटना – 28%
भागलपुर- 34.99%
शिवहर – 29.75%
सारण- 29.88%
गोपालगंज- 30.05%
मधुबनी- 30.79%
सीवान – 29.89%, खगड़िया – 38.11%,
समस्तीपुर- 36.99%
बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ने पटना के दीघा में किया मतदान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में दिघा विघानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-326 पर किया मतदान

सुबह 9 बजे तक पूर्वी चंपारण में 7.36%, शिवहर में 9%, दरभंगा में 5.79%, मुजफ्फरपुर में 9%, समस्तीपुर में 9.38%, भागलपुर में 7.69%, नालंदा में 9.61% और पटना में 9.52% मतदान हुआ है
बिहार के बेतिया विधानसभा की बूथ संख्या पर 131 और 132 पर सुबह 9 बजे तक एक भी मतदाता ने वोट नहीं डाला है। यहां के लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं।
पटना में पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार के कटिहार और किशनगंज में चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित
पीएम मोदी आज बिहार के अररिया और सहरसा में दो रैलियों को करेंगे संबोधित
बिहार में आज शाम 5 बजे से थम जाएगा दूसरे चरण का प्रचार प्रसार , 3 नवंबर को बिहार के 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा दूसरे चरण का मतदान
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आज सुबह 11:00 बजे पीरपैंती और दोपहर 12:30 बजे विहपुर में जनसभा एवं अपराह्न 1:40 बजे से भागलपुर में NDA प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करेंगे।

1 नवंबर को पीएम मोदी बिहार के छपरा,समस्तीपुर,मोतिहारी, बगहा में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित
लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा बीजेपी और एलजेपी मिलकर बिहार में बनाएगी सरकार
बिहार उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आज एनडीए के प्रत्यासियों के पक्ष में 12:15 बजे सीवान और 4:20 बजे छपरा में करेंगे रोड शो
बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान के एक दिन बाद, राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा दूसरे चरण के लिए प्रचार तेज
बिहार विधानसभा सभा के पहले चरण का चुनाव समाप्त, शाम 5 बजे तक हुई 51.91 प्रतिशत वोटिंग
वोटिंग प्रतिशत:
अरवल- 53.85 %
जहानाबाद- 50.99%
औरंगाबाद-49.90%
गया- 54.71%
नवादा में 52.34%
जमुई- 57.41%
भागलपुर- 52.16%
बांका- 53.04%
मुंगेर- 43.64%
लखीसराय- 55.44%
शेखपुरा- 52.01%
पटना- 51.02%
भोजपुर- 47.77%
बक्सर में 53.84%
कैमूर – 55.95%,
रोहतास- 49.53%
9:30 बजे, तक 7.17 % तक हुए वोटिंग
Bihar assembly elections updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2020: गया जिले के गरूआ प्रखंड के बूथ संख्या- 225 में वोट डालते मतदाता।
https://platform.twitter.com/widgets.jsबिहार विधानसभा चुनाव 2020: गया जिले के गरूआ प्रखंड के बूथ संख्या- 225 में वोट डालते मतदाता। pic.twitter.com/OrNWAxnoeo
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) October 28, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव 2020: जिला: नवादा – मतदान में भागीदारी करते मतदाता
https://platform.twitter.com/widgets.jsबिहार विधानसभा चुनाव 2020
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) October 28, 2020
जिला: नवादा – मतदान में भागीदारी करते मतदाता
मास्क पहनकर बूथ चलेंगे, वोट करेंगे। pic.twitter.com/IZdLJexXfv
बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बक्सर जिले में मतदान शुरू
https://platform.twitter.com/widgets.jsबिहार विधानसभा चुनाव 2020: बक्सर जिले में मतदान शुरू pic.twitter.com/CRFG2xSR5o
— CEO Bihar #ElectionDepartmentBihar (@CEOBihar) October 28, 2020
बिहार विधानसभा के चुनाव प्रचार में आज मोदी बिहार में पटना, मुज़फ्फरपुर और दरभंगा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित
बिहार की राजधानी पटना के होटल मौर्य में आज सुबह 8.30 बजे महागठबंधन की सभी पार्टियों ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस
आज शाम 7 बजे राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार के युवाओं से करेंगे ‘नौकरी संवाद’, बिहार के 10 लाख युवा बेरोजगार को नौकरी देने का किया है ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में दिखा बॉलीवुड का ग्लैमर, एलजेपी प्रत्याशी के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री पटेल ने मांगा वोट

बिहार विधानसभा चुनाव में महंगाई बना बड़ा मुद्दा, राजद नेता तेजस्वी यादव प्याज की माला पहन कर प्रचार के लिए उतरे चुनावी मैदान में

बिहार में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार में पटना, पूर्णिया, औरंगाबाद में चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित।
बिहार विधानसभा के होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमित व आशंकितों की पहचान कर उनका चुनाव अंतिम एक घंटे में कराने के लिए निर्देश जारी किया है।
बिहार में आज विधानसभा चुनाव के प्रचार का आखरी दिन हैं। बता दें की 28 अक्टूबर को बिहार के 71 सीटों पर मतदान होने वाला है।इन 71 सीटों के पहले चरण में मतदान में 1066 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने वाला है। जिसमें पहले फेज में दो करोड़ 14 लाख छह हजार 96 मतदाता मतदान करेंगे। इस पहले चरण के मतदान में पटना जिले की पांच, भागलपुर की दो, भभुआ, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, गया, जमुई, बांका, जहानाबाद, अरवल, नवादा व शेखपुरा जिलों में मतदान होगा।
महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार एवं राजद के नेता तेजस्वी यादव के हेलिकॉप्टर में अचानक आये तकनीकी खराबी के बाद उन्हें बीच मे ही रुकना पड़ गया। वह फिलहाल नालंदा जिले के इस्लामपुर में रुके हैं। तेजस्वी बाकी सभाओं को यहीं से फोन पर करेंगे संबोधित ।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजद ने किया अपना घोषणा पत्र जारी
बिहार में राहुल गांधी की रैली, पूर्णिया में विमान उतरने की नहीं मिली इजाजत, अब सड़क मार्ग से कहलगांव जाएंगे राहुल गांधी
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के नवादा और भागलपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित
पटना कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयकर विभाग का छापा, आयकर विभाग की कई टीमें मौजूद
बिहार में चुनाव के प्रचार प्रसार में पीएम-सीएम करेंगे एक साथ मंच साझा
कल सुबह 9.40 बजे सासाराम के डेहरी में और दोपहर 1.30 बजे भागलपुर में जन सभा को करेंगे संबोधित
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में जनसभा को करेंगे संबोधित

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज बीजेपी अपनी घोषणा पत्र करेगी जारी।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री सीतारमण,और रविशंकर प्रसाद रहेंगे मौजूद
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लोजपा ने अपने तीसरे चरण के 41 प्रत्याशियों की सूची की जारी
बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस पार्टी आज सुबह 11:00 बजे घोषणापत्र करेगी जारी
बिहार विधानसभा की चुनाव के प्रचार में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मैदान में उतरने वाले हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 12 बजे बिहार के कैमूर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए छह दिन में 18 रैलियां करने वाले हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव आज दोपहर (हडईया) रक्सौल में जनसभा को संबोधित करेंगे।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन भी आज दुजदेनी हाईस्कूल फारबिसगंज अररिया, आदर्श विवाह भवन, मिरचाईबाडी, कटिहार और रॉयल उत्सव विवाह भवन, पूर्णिया में जनसभा करेंगे
बिहार विधानसभा चुनाव में आज सात जनसभाओं को संबोधित करेंगे राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
- पहली सभा वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के भिंडरा मैदान मानपुर में
- दूसरी बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के बड़की बिहियां मैदान मोहनपुर में
- तीसरी बोधगया विधानसभा क्षेत्र के रामसहाय हाईस्कूल मैदान फतेहपुर में
- चौथी रजौली विधानसभा क्षेत्र के सिंचाई विभाग के समीप मैदान सिरदला में
- पांचवी अतरी विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय के मैदान सिढ़ में
- छठवीं बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के बेला पड़ाव मैदान में
- सातवीं गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के हाईस्कूल मैदान में
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में आज 5 जनसभा को संबोधित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
- गया के शेरघाटी में पहली चुनावी सभा
- औरंगाबाद के रफीगंज में होगी दूसरी सभा
- गया के चिल्ड्रेन पार्क मैदान टेकारी में तीसरी सभा
- अतरी के उच्च विद्यालय मैदान टेटुआ में चौथी सभा
- घोषी विधानसभा के हुलासगंज में पांचवी सभा
कांग्रेस पार्टी से शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव ने बांकीपुर विधानसभा से भरा नामांकन पर्चा
पीएम मोदी 3 नवंबर को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और फारबिसगंज में भी 3 सभाओं को करेंगे संबोधित
बिहार विधानसभा को लेकर 1 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे बिहार का दौरा, छपरा, पूर्वी चंपारण,समस्तीपुर में करेंगे सभा
कांग्रेस पार्टी ने एनसीपी नेता शरद यादव की बेटी को मधेपुरा के बिहारीगंज विधानसभा से दिया टिकट
भाकपा माले का घोषणा पत्र महासचिव दिपांकर भट्टाचार्य ने किया जारी, घोषणा में प्रवासी मजदूरों को रोजगार और भूमि सुधार कानून लाने का जिक्र

https://platform.twitter.com/widgets.jsReleased our manifesto for #BiharElections2020: Change the Government, Transform Bihar. It’s a manifesto of hope & change, a manifesto that respects and reflects the ongoing struggles & long-standing demands of the people of Bihar, and upholds the spirit of India’s Constitution. pic.twitter.com/wDZKzGpfqA
— Dipankar (@Dipankar_cpiml) October 15, 2020
भाजपा ने 3 और पूर्व विधायकों को पार्टी से निकाला, अब तक 12 नेता किए जा चुके हैं निष्कासित
सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई विधायक नीरज सिंह को पड़ा दिल का दौरा
आरजेडी नेता रितेश रंजन हुए बागी ,पार्टी से टिकट ना मिलने पर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार क दौरान सिवान के आठ प्रत्याशियों पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में FIR दर्ज
- आरजेडी से अवध बिहारी पर मामला दर्ज
- माले प्रत्याशी अमरनाथ यादव पर मामला दर्ज
- निर्दलीय प्रत्याशी व्यासदेव प्रसाद पर मामला दर्ज
- लोजपा प्रत्याशी बंदना कुशवाहा पर मामला दर्ज
- बीजेपी प्रत्याशी करणजीत सिंह पर मामला दर्ज
- प्लूरल्स पार्टी के प्रत्याशी डा.रामेश्वर सिंह पर मामला दर्ज
विआईपी के अध्यक्ष मुकेश शाहनी सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से आगामी 16 अक्टूबर को दाखिल करने अपना नामांकन पत्र

प्लूरल्स पार्टी की नेता पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार के बाकीपुर विधानसभा चुनाव के लिए भरा नामांकन
बिहार विधानसभा चुनाव में मधेपुरा से चुनाव लड़ेंगे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज करेंगे नामांकन।राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए करेंगे नामांकन।
https://platform.twitter.com/widgets.jsमाननीय नेता प्रतिपक्ष और भावी मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर से कल सुबह 11 बजे हाजीपुर में नामांकन करेंगे। pic.twitter.com/NwQcKlGf4D
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 13, 2020
शरद यादव की बेटी सुभाषिनी यादव आज दोपहर कांग्रेस में होंगी शामिल
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 14 अक्टूबर को राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए भरेंगे नामांकन पर्चा
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेज प्रताप यादव ने हसनपुर विधानसभा सीट के लिए किया नामांकन दाखिल

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी के साथ कर सकती है गठबंधन : सूत्र
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या 99 सीट से भाजपा विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी आज करेंगे नामांकन समाज कल्याण मंत्री व जदयू प्रत्याशी रामसेवक सिंह हथुआ विधानसभा क्षेत्र संख्या 104 सीट से आज करेंगे नामांकन। बिहार विधानसभा चुनाव में हो रही उठा-पटक के खेल में एक और अध्याय जुड़ गया हैं। कभी केन्द्र के साथ साथ बिहार में भी एनडीए का हिस्सा रही लोजपा ने बीजेपी के खिलाफ अपने उम्मीदवार न उतारने के फैसले को शायद बदल लिया है।रोसड़ा से चिराग के भाई कृष्ण राज को एलजेपी ने दिया टिकट समस्तीपुर जिले के रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र से एलजेपी ने बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है। इस विधानसभा से एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के चचेरे भाई कृष्ण राज को टिकट दिया गया है। कृष्ण राज 15 अक्टूबर को रोसड़ा विधानसभा के लिए नामांकन करेंगे ।
सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह का गोपालगंज दौरा आज, शहर के वीएम मैदान में एनडीए प्रत्याशियों के लिए करेंगे चुनावी सभा,उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी रहेंगे मौजूद
बिहार सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह का निधन, लंबे समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में थे भर्ती
बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है जदयू ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। प्रदेश में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। सीएम नीतीश कुमार आज और कल यानी सोमवार और मंगलवार (12 और 13 तारीख) में कुल राज्य की 35 विधानसभा क्षेत्रों को लोगों को संबोधित करेगें।
यह संबोधन आज शाम से शुरू होने वाला है। बता दें कि जदयू के चुनाव प्रचार में पीएम मोदी भी कई जगह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करते नजर आने वाले हैं। सीएम नीतीश कुमार आज सुल्तानगंज, अमरपुर, धौरैया ,बेलहर, तारापुर, जमालपुर सूर्यगढ़ा, शेखपुरा, बरबीघा नवादा और गोविंदपुर की जनता को संबोधित करेंगे।
आज उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी झंझारपुर और वारसलीगंज में दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित
जेडीयू के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप ने तरैया विधान सभा से टिकट नहीं मिलने पर दिया इस्तीफ पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ने का किया ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव के तैयारियों का जायजा लेने बिहार की राजधानी पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, आज बोधगया में करेंगे जनसभा को संबोधित
मुजफ्फरपुर में हुए नवरूणा अपहरण कांड के परिजनों ने पूर्व विधायक विजेन्द्र चौधरी को कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं देने की मांग
जदयू ने ‘सक्षम बिहार-स्वावलंबी बिहार’ एवं “सात निश्चय-2” नाम से जारी किया अपना निश्चय पत्र
बीजेपी आज से बिहार विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार का कर रही आगाज, जेपी नड्डा बोधगया में रैली को करेंगे संबोधित
अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव में 71 सीटों के लिये कुल 1354 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था,जांच के बाद इनमें से 1090 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाये गए हैं।
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना आवास के सामने बेगूसराय के बरियारपुर विधान सभा से टिकट की मांग को लेकर राजद नेता प्रभात कुमार कुशवाहा लालटेन की रोशनी में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीपीआई ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की सूची
प्रचारकों की लिस्ट:
भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य , चर्चित महिला नेत्री व पार्टी की पोलित ब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन, जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष व आइसा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष एनसाईं बाला जी,पार्टी की केंद्रीय कमिटी के सदस्य राजू यादव, अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव और ओबरा के पूर्व विधायक राजाराम सिंह
बीजेपी से टिकट नहीं मिलने से बागी हुईं आशा देवी, बड़हरा विधानसभा से निर्दलीय मैदान में उतरी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने परिवारों की सूची जारी

मखदुमपुर विधानसभा से हम प्रत्यासी देवेंद्र मांझी ने किया नामांकन, साथ मे जहानाबाद सांसद चंदेस्वर चंद्रवंशी

हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के बेटे कौशल किशोर जेडीयू में हुए शामिल
बिहार के बाहुबली अनंत सिंह ने राजद पार्टी की ओर से बाढ़ से भरा पर्चा

जहानाबाद से भाजपा प्रत्यासी मृत्युंजय कुमार ने भरा पर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जदयू नेता और पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने दिया इस्तीफा, आज लोजपा में होगे शामिल
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बिहार के इमामगंज से विधानसभा चुनाव के भरा नामांकन पर्चा

बीजेपी ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने 27 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
जदयू ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के अपने 122 सीटों की सूची जारी की, जानिए किन किन जगहों से जदयू उतरेगी चुनावी मैदान में
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने गठबंधन की सीटों का बंटवारा का ऐलान कर दिया इस बार चुनाव जदयू 122 सीटों पर और भाजपा 121 सीटों पर लड़ेगी। वही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कि हम पार्टी को जदयू के कोटे से 7 सीटें मिली हैं। बता दें कि महागठबंधन ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपने टिकटों का ऐलान बीते शनिवार को ही कर दिया था जिसमें राजद 144 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज जदयू और भाजपा अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी
पूर्व सांसद और जेडीयू के वरिष्ठ नेता विश्वमोहन मंडल राजद में हुए शामिल
https://platform.twitter.com/widgets.jsपूर्व सांसद और जेडीयू के वरिष्ठ नेता विश्वमोहन मंडल जी आज नेता प्रतिपक्ष श्री @yadavtejashwi के समक्ष राजद में शामिल हुए। pic.twitter.com/bSkkD5lb3u
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 5, 2020
राजद पार्टी आज शाम तक अपने उम्मीदवारों की पहली सूची के नामों को औपचारिक ऐलान कर सकती है
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर आज होगी (सीईसी)केंद्रीय चुनाव समिती की बैठक
पूर्व मंत्री एवं बाल्मीकि नगर के पूर्व विधायक राजेश कुमार सिंह हुए कांग्रेस में शामिल

पूर्व मंत्री दिग्गविजय सिंह की बेटी श्रेयसी सिंह ने ली बीजेपी की सदस्यता
बिहार में विधान सभा चुनाव के लिए प्लुरलस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची की जारी, जाति के कॉलम में पेशा और धर्म के कॉलम में बिहारी लिखा
