Bihar assembly elections results: Four-time MLA from Katihar Tarkishore Prasad elected as BJP legislature party leader
भाजपा विधान मंडल दल के नेता बने तारकिशोर प्रसाद, नीतीश कुमार बने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री

बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के बहुमत आने के बाद एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई। इस बैठक में तारकिशोर प्रसाद को भाजपा के विधानमंडल दल का नेता चुना गया है। वहीं उप नेता की जिम्मेदारी रेणु देवी को मिली है।
बता दें की 64 वर्षीय तारकिशोर प्रसाद कटिहार सीट से चौथी बार जीत दर्ज की है और वह कटिहार के रहने वाले हैं। तारकिशोर प्रसाद की बिहार की राजनीति में काफी अच्छी पकड़ के साथ साथ बिहार के करोड़पतियों में से एक हैं।
https://platform.twitter.com/widgets.jsतारकिशोरजी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई !
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 15, 2020
उप मुख्यमंत्री के पद को लेकर सुशील कुमार मोदी का छलका दर्द ,ट्वीट कर रखी अपने दिल की बात
https://platform.twitter.com/widgets.jsभाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे ४० वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 15, 2020