Chhalaang Movie Review: बुलंद हौसलों की गवाह है राजकुमार राव की फ़िल्म’ छलांग’

फ़िल्म: ‘छलांग’
कलाकर: राजकुमार राव, नुसरत भरूचा, जीशान अली अयूब, सौरभ शुक्ला, सतीश कौशिक, इला अरुण एवं अन्य
निर्देशक: हंसल मेहता
ओटीटी प्लेटफार्म: प्राइम वीडियो
हंसल मेहता के निर्देशन में बनी बेहतरीन फ़िल्म ‘छलांग’ जिंदगी को एक सबक सिखाने वाली है। शाहिद,अलीगढ़, सिटी लाइफ,ओमर्टा जैसी एक से बढ़ कर एक फ़िल्में और बोस जैसे वेब सीरीज बनाने वाले हंसल मेहता इस बार समाज को फ़िल्म में मनोरंजन के साथ साथ एक खूबसूरत मैसेज देने में कामयाब रहे हैं।
कहानी: ‘छलांग’ की कहानी है एक युवा पीटी टीचर मोंटू उर्फ मनविंदर हुड्डा (Rajkummar rao) की , जिसे पीटी में कोई दिलचस्पी नही होती है। मोंटू अपने पापा की पैरवी से उसी स्कूल में पीटी टीचर बन जाता है जिसमे उसने पढ़ाई की थी। कहानी में ट्वीस्ट तब आता है जब उसे स्कूल में नए ओपोइंट टीचर कोच आकाश (Zeeshan Aayub) से कंपीटिशन होती है। यह चुनौती न सिर्फ नौकरी की है, बल्कि लड़की यानी उसी स्कूल में कंप्यूटर टीचर नीलिमा ( Nushrratt Bharuccha) को लेकर भी होती है। मोंटू अपनी नौकरी और आत्मसम्मान के लिए लड़ता है। पूरी कहानी मोंटू की लव लाइफ और नौकरी के साथ एक ऐसे स्टूडेंट्स ग्रुप की है जिनका कोई फ्यूचर नही होता है। लेकिन मोंटू की मेहनत सब कुछ बदल देती है, और तीन महीने में एक सबसे रिजेक्टेड टीम को कामयाब और अपनी नौकरी को बचाने में सफल हो जाता है।
राजकुमार राव ने फ़िल्म में काफी बहरीन अभिनय करते नजर आए हैं, साथ ही फ़िल्म में सतीश कौशिक, शौरभ शुक्ला ने पूरा शमा बांध कर रखा है। फ़िल्म ने ना ही इंटरटेनमेंट की कमी है न ही रोमांस की। फ़िल्म पूरी तरह से बांध कर रखने वाली है इस लिए इस दीवाली वीकेंड आप पूरी फैमिली इसे एन्जॉय कर सकते हैं।