बिहार में सरकार गठन के लिए एनडीए की अहम बैठक आज

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद राज्य में नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं । वहीं आज राज्य में नए सरकार के गठन के लिए एनडीए के नेताओं की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर के साथ-साथ कई नए अन्य पद पर भी बदलाव आने की संभावनाएं हैं वहीं क्यास यह भी लगाए जा रहे हैं कि इस बार उप मुख्यमंत्री की कुर्सी पर सुशील कुमार मोदी की जगह कामेश्वर प्रसाद बैठ सकते हैं।
बता दें कि इस बार चुनाव में एनडीए के साथ सहभागी पार्टी जदयू का कोई खास प्रदर्शन नहीं नजर आया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश भी चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार नीतीश कुमार कल गुरुवार को सामने आए और उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर उन्होंने किसी तरह का दावा पेश नहीं किया है। वहीं आज की होने वाली इस बैठक में एनडीए के सभी दल मिलकर मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चा करेंगे साथ ही आज भाजपा, जदयू, हम औऱ वीआईपी के नेता आगे की प्रक्रिया को भी अहम बात चीत होगी।