Bihar Assembly Election Results 2020 LIVE Updates
JD(U)+ | RJD+ | OTHERS | |
125 | 110 | 8 |
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम में 243 सीटों में 125 सीटों पर विजय के साथ एनडीए की जीत ,महागठबंधन 110 पर तो अन्य 08 पर ही सिमटी
बिहार विधानसभा चुनाव के 223 सीटों पर परिणाम जारी जिसमें एनडीए 125,महागठबंधन 110,अन्य 08 की सीटों पर बढ़त पर
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी 243 सीटों में से 223 सीटों पर गिनती पूरी 20 सीटों के परिणाम आने बाकी
आज रात 1 बजे चुनाव आयोग चुनाव बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों पर करेगी प्रेस वार्ता
जहानाबाद से राजद के कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव 33,404 वोट से जीते,जदयू प्रत्याशी कृष्णनंदन वर्मा हारे
बिहार के मंत्री मंगल पांडे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पहुंचे।
वैशाली विधानसभा सीट से जेडीयू के सिद्धार्थ पटेल ने जीत दर्ज की
भोरे में जदयू के सुनील कुमार 1111 वोट से आगे
सुगौली विधानसभा सीट से आरजेडी के ई. शशि भूषण सिंह ने जीत दर्ज की
बरूराज विधानसभा सीट से आरजेडी के नंद कुमार राय ने जीत दर्ज की
कांटी विधानसभा सीट पर आरजेडी के इसराइन मंसूरी चुनाव जीते, निर्दलीय अजीत कुमार को करीब 10 हजार वोटों से हराया
हरसिद्धि विधानसभा सीट से बीजेपी के कृष्णानंद पासवान ने जीत दर्ज की
जमुई सीट से बीजेपी की श्रेयसी सिंह चुनाव जीती
केसरिया विधानसभा सीट से जेडीयू की शालिनी मिश्रा ने जीत दर्ज की
सिकंदरा सीट के हम पार्टी के उम्मीदवार आगे
मोहनिया विधानसभा सीट से आरजेडी की संगीता कुमारी ने जीत दर्ज की
इस्लामपुर से राजद के राकेश रौशन जीते
गौरा बौराम विधानसभा सीट से विकासशील इंसान पार्टी के स्वर्ण सिंह ने राजद प्रत्याशी अफज़ल अली खान को 7280 वोटों से हराया
मधुबनी विधानसभा से RJD के समीर महासेठ 6864 वोट से जीते
नालन्दा विधानसभा से मंत्री श्रवण कुमार जीते
6:30 तक कुल 3 करोड़ वोटों की गिनती हुई
6 सीटों पर 200 से कम वोटों का अंतर
11 सीटों पर 1000 से कम वोटों का अंतर
फासला
10 सीटों पर 500 से कम वोटों का फासला
44 सीटों पर वोटों का अंतर 3000 से भी कम
कुमार के घर पहुंचे बीजेपी के नेता सुशील कुमार मोदी भी शामिल नीतीश कुमार के घर चल रही है मीटिंग
अशोक चौधरी आर पी सिंह जी बैठक में मौजूद
इमामगंज से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के जीतनराम जीते
हसनपुर से राजद नेता तेज प्रताप यादव जीते
पूर्णिया सदर से बीजेपी के विजय खेमके जीते
चेनारी से कांग्रेस उम्मीदवार मुरारी प्रसाद गौतम जीते
नोखा से राजद उम्मीदवार अनीता देवी जीती
शेरघाटी से आरजेडी की मंजू अग्रवाल जीती
रामनगर से बीजेपी के भागीरथी देवी जीती
कस्बा से कांग्रेस प्रत्यासी आफाक आलम जीते
बेगूसराय से बीजेपी के कुंदन सिंह जीते
सिकटी से बीजेपी के विजय कुमार मंडल जीते
नरपतगंज से बीजेपी के जयप्रकाश यादव जीते
केसरिया से जदयू प्रत्याशी शालिनी मिश्रा जीती
गोविंदपुर से राजद प्रत्याशी मोहम्मद कामरान जीते
सोनपुर से राजद उम्मीदवार रामानुज प्रसाद जीते
मंढौरा से राजद उम्मीदवार जीतेन्द्र राय जीते
कांटी से राजद प्रत्यासी इजरायल मंसूरी जीते
जोकीहाट से एआईएमएम के शाहनवाज आलम जीते
परस बीघा से बीजेपी के विद्यासागर केसरी जीते
अररिया से कॉन्ग्रेस प्रत्यासी अब्दुल रहमान जीते
रामनगर से बीजेपी की भागीरथी देवी जीती
धमदाहा से जदयू कि लेसी सिंह जीती
मीनापुर से आरजेडी के राजीव जीते
केंद्रीय गृह मंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चुनावी परिणाम को लेकर की बातचीत
बनियापुर से राजद के उम्मीदवार केदार सिंह जीते
गोविंद गंज से बीजेपी के सुनील मनी तिवारी जीते
भाजपा के मुख्य कार्यालय दिल्ली में आज शाम 6:00 बजे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे बैठक, बिहार चुनाव परिणाम होगी अहम बैठक
प्राणपुर से बीजेपी की निशा सिंह जीती
बरारी से जदयू के विजय सिंह जीते
बारुन राज से बीजेपी के अरुण सिंह जीत
दरभंगा के हायाघाट से बीजेपी उम्मीदवार रामचन्द्र प्रसाद जीते
एनडीए 21
महागठबंधन 8
अन्य 01
मनेर से राजद प्रत्यासी भाई बिरेंद्र जीते
सकरा में जदयू उम्मीदवार अशोक चौधरी जीते
जीत हासिल
एनडीए 14
महागठबंधन 5
सुपौल से जदयू नेता विजेंद्र प्रसाद यादव आठवीं बार जीते
बेनीपुर से जदयू प्रत्यासी विनय कुमार चौधरी जीते
दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा से जदयू प्रत्यासी आर के चौधरी जीते
बसपा के साधु यादव जीते
मुजफ्फरपुर से कॉन्ग्रेस प्रत्यासी विजेन्द्र चौधरी जीते
विधानसभा चुनाव में एनडीए से जीत हासिल करने वाले विधायक
रेणु देवी :बेतिया
संजय सरावणी : दरभंगा
नन्द किशोर यादव :पटना साहिब
धीरेन्द्र प्रताप सिंह : बाल्मीकि नगर
मुरारी मोहन झा : केवटी
बेतिया से बीजेपी की नेता रेणु देवी जीती
बिहार में अब तक एनडीए ने 8 सीटों पर जीत हासिल कर ली है वहीं अभी तक महागठबंधन को दो ही सीटों पर विजय मिली है
साधु यादव गोपालगंज से आगे
लव सिन्हा बांकीपुर से आगे
दरभंगा से राजद नेता ललित यादव छठी बार चुनाव जीते
केवटी विधानसभा सीट से आरजेडी के वरिष्ठ एवं दिग्गज नेता अब्दुल बारी सिद्धिकी चुनाव हारे, बीजेपी के मुरारी मोहन झा दी मात
दरभंगा शहर सीट से 15 वां राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के संजय सरावगी 10121 से आगे
मधेपुरा सीट से आरजेडी के चंद्रशेखर आगे, जेडीयू के निखिल मंडल और जाप के पप्पू यादव पीछे
पटना साहेब से बिहार सरकार के मंत्री नंद किशोर यादव आगे
इमामगंज से जीतन राम मांझी आगे
बेगूसराय विधानसभा (ROUND 10)
अमित भूषण (कांग्रेस)-25133
कुंदन कुमार सिंह (BJP)-17263
अमित भूषण आगे (अंतर – 7870)
राजद के अब्दुल बारी सिद्धकी केवटी विधानसभा क्षेत्र से पीछे चल रहे हैं
गोपालगंज के बरौली से राजद के रेयाजुल हक़ भाजपा के रामप्रवेश रॉय से आगे
गौराबोराम से स्वर्णा सिंह आगे
बहादुरपुर से मंत्री मदन साही पीछे
बहादुरपुर से राजद आर के चौधरी आगे
कुसेस्वरस्थान से कांग्रेस आगे
जाले से बीजेपी के जिवेश कुमार आगे
बांकीपुर सीट से पार्टी की पुष्पम प्रिया पीछे बीजेपी के नितिन नवीन आगे
कटिहार के मनिहारि सीट से पहले-दूसरे राउंड की गिनती पूरी. मानिहारी से कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर सिंह (4452) आगे,जेडीयू के शम्भू सुमन(2392),दूसरे स्थान पर, वहीं अनिल उरांव(883) तीसरे स्थान पर है.
BiharElection #BiharElection2020 #बिहार_चुनाव #Bihar #BiharNews #बिहार
बिहार चुनाव परिणाम: शुरुआती रुझानों में महागठबंधन और एनडीए में कांटे की टक्कर, दोनों 110 से अधिक सीटों पर आगे
जहानाबाद से राजद आगे
कटिहार-बरारी विधानसभा से जदयू उम्मीदवार विजय सिंह आगे
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से #nda प्रत्याशी मुकेश सहनी पीछे चल रहे हैं.
बेलागंज से आरजेडी आगे
बोधगया से आरजेडी आगे
गया शहर से बीजेपी आगे
मुजफ्फरपुर से बीजेपी आगे
बेगूसराय से कांग्रेस उम्मीदवार आगे
त्रिवेणीगंज और निर्मली से राजद आगे
कल्याणपुर से बीजेपी उम्मीदवार आगे
बाल्मीकि नगर से जदयू उम्मीदवार आगे
बाल्मीकि नगर से जदयू उम्मीदवार आगे
बांका से बीजेपी उम्मीदवार आगे
चेरिया बख्तियारपुर से जदयू उम्मीदवार मंजू वर्मा पीछे
हरलाखी से जदयू उम्मीदवार आगे
बेगूसराय से कांग्रेस आगे, हरखाली से जदयू आगे बेनीपट्टी से बीजेपी आगे
रामगढ़ से बीजेपी आगे
शिवहर से जदयू आगे
वैशाली से कॉन्ग्रेस आगे
अररिया से कॉन्ग्रेस आगे
सीतामढ़ी से राजद आगे
महागठबंधन परिणाम के शुरुआती रुझान में काफी बढ़त के साथ आगे
बाकीपुर से कॉन्ग्रेस के लव सिन्हा आगे
सिवान सदर सीट पर राजद के अवध बिहारी, दरौली से भाकपा (माले) के सत्यदेव राम, राघोपुर से तेजस्वी यादव, शेखपुरा से जदयू के रणधीर सोनी और बरबीघा विधानसभा सीट से कांग्रेस के गजानंद आगे चल रहे हैं।
107 सीटों के परिणाम सामने, 67 सीटों पर महागठबंधन, 36 सीटों पर एनडीए, 04 पर अन्य
औरंगाबाद जिले के छह विधानसभा सीटों पर पोस्टल बैलेट का मतगणना शुरू , औरंगाबाद विधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशी आनंद शंकर पीछे 1302, भाजपा प्रत्याशी रामाधार सिंह आगे 2243
मधेपुरा सीट से जेडीयू के निखिल मंडल आगे चल रहे है
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इमामगंज से आगे
दिनारा से लोजपा उम्मीदवार राजेंद्र प्रसाद सिंह आगे चल रहे हैं। चुनाव से पहले वे भाजपा छोड़कर लोजपा में शामिल हुए थे।
Bihar Assembly Election 2020: Nitish Kumar Or Tejashwi Yadav?