HAJ GUIDELINES 2021: Govt announces new Haj guidelines 2021
केंद्र सरकार ने 2021 में हज के लिए जाने वाले लोगों के लिए दिशानिर्देश जारी

भारत सरकार ने 2021 में होने वाली हज यात्रा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह दिशा निर्देश कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए जारी किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने निर्देशों को जारी करते हुए यह बताया है कि 2021 में हज पर जाने वाले यात्रियों को सऊदी अरब की यात्रा के 72 घंटे पहले कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट जमा करानी होगी। नकवी ने शनिवार को हज कमेटी व अन्य हितधारकों के साथ बैठक के बाद कहा कि हज यात्रा 2021 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर है।
हज के लिए आवेदन ऑनलाइन, ऑफलाइन या हज मोबाइल एप के जरिये जमा कराए जा सकते हैं। हज 2021 के लिए बोर्डिंग प्वाइंट की संख्या पहले 21 थी जिसे घटाकर 10 किया गया है, जिसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोचीन, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर से हज यात्रा की जा सकेगी।
हज में महिलाओं द्वारा महरम (पुरुष) के बिना हज 2020 के आवेदन हज 2021 में भी वैध रहेंगे। इसके अलावा पुरुषों के बिना अगले साल हज जाने वाली महिलाओं के आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे। साथ ही ‘बिना महरम’ वर्ग को लॉटरी सिस्टम से छूट दी गई है। कोरोना काल में बच्चे और बुजुर्ग हजयात्रा 2021 पर नहीं जा सकेंगे।