Kerala News: Scheduled Castes, Scheduled Tribes priests to be appointed for the first time in Kerala temples
केरल में पहली बार धार्मिक स्थल और मंदिरों में तैनात होंगे अनुसूचित एसटी,एससी पुजारी

केरल के मंदिर और पुजारियों के सर्वोच्च संचालन संस्था और बोर्ड त्रावणकोर देवासम बोर्ड ने इस बार राज्य में 18 एससी पुजारी भी तैनात करने का निर्णय लिया है। केरल सरकार ने इसकी पहल करते हुए राज्य के 1200 धर्मस्थलों की देखरेख करने वाले बोर्ड में एक एसटी और 18 अनुसूचित जाति (एससी) के अंशकालिक पुजारी नियुक्त करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि त्रावणकोर देवासम बोर्ड एक स्वायत्त मंदिर संस्था है, जो भगवान अयप्पा के सबरीमाला मंदिर समेत इस दक्षिण भारतीय राज्य के बहुत सारे मशहूर धर्मस्थलों का प्रबंधन संभालती है। केरल के देवासम मंत्री कादाकंपाली सुरेंद्रन ने बताया कि पुजारियों की रिक्तियों को भरने के लिए एससी और एसटी श्रेणी की रैंक लिस्ट तैयार करने के बाद विशेष अधिसूचना के तहत 5 नवंबर को जारी कर दी गई है। इसके लिए त्रावणकोर देवासम बोर्ड में अंशकालिक पुजारियों के पदों के लिए 23 अगस्त, 2017 को प्रकाशित रैंक लिस्ट में 310 लोगों का चयन किया गया था। एससी/एसटी श्रेणी की परीक्षा के लिए उस समय पर्याप्त उम्मीदवारों के नहीं मिलने के कारण एक विशेष अधिसूचना तैयार करने के बाद बृहस्पतिवार को जारी की गई थी।
तीन बोर्ड में 815 भर्तियां, 133 गैर
ब्राह्मण पुजारी:
इसके लिए अभी तक त्रावणकोर, कोचीन और मालाबार देवासम बोर्डों में विभिन्न पदों के लिए 815 उम्मीदवारों का चयन कर चुकी है। अधिकृत सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान विभिन्न मंदिरों में करीब 133 गैर ब्राह्मण पुजारियों का चयन किया है।