Gujarat News: Huge Blast in a godown at Ahmedabad’s Pirana; 8 dead, several injured
गुजरात के पिराना पिपलाज रोड स्थि गोदाम में विस्फोट, 8 लोगों की मौत
गुजरात के पिराना-पिपलाज रोड स्थित एक इमारत के गोदाम में आग लगने से एक बड़े विस्फोट की घटना सामने आई हैं।
इस विस्फोट में गोदाम ढहने से आठ लोगों की मौत हो गई है एवं आठ अन्य लोग घायल हो गए हैं। दमकल विभाग ने मलबे से 12 लोगों को बाहर निकाल कर एलजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।