
भारत और नेपाल के चल रहे कुछ दिनों से सीमा विवादों के बीच आज से दो दिनों तक सेना प्रमुख जनरल नरवणे नेपाल के दौरे पर रहेंगे। यह दौरा दोनो देशों के बीच काफी खास मानी जा रही है।
इस दौरान जनरल नरवणे नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली सहित नेपाली समकक्ष जनरल पूरन चंद थापा से मुलाकात करेंगे। पूरन चंद थापा नेपाली सेना के आर्मी कमांड एंड स्टाफ कालेज में स्टूडेंट-ऑफिसर्स को संबोधित भी करेंगे।