Uttar Pradesh News: 6 dead, several injured in road accident in Uttar Pradesh Bahraich District
उत्तर प्रदेश के बहराइच में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें छह लोगों की मौत हुई है और 10 लोग घायल हुए हैं। यह सभी अम्बेडकरनगर के किछौछा में जियारत करने गए थे और वहां से जियारत करके लखीमपुर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास जियारत से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी वैन और अन्य एक वाहन में टक्कर हो गई जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई और उसमें सवार 6 जियारतों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 10 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। इनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।