उत्तराखंड में आज से दसवीं और बारहवीं के स्कूलों को खोले जाने की अनुमति

देश में लंबे लॉकडाउन के बाद आज उत्तराखंड प्रदेश के स्कूल खुलने जा रहे हैं। इस दौरान स्कूलों के प्रथम चरण में माध्यमिक स्कूलों में केवल कक्षा 10 और 12 वीं के छात्रों को आने की अनुमति होगी। लेकिन केवल स्कूलों में केवल वह ही छात्र आ सकेंगे, जिनके अभिभावक उन्हें मंजूरी देंगे।
सर्दियों के समय के अनुसार सुबह 9.15 बजे सभी स्कूल खुल जाएंगे।
इस दौरान राज्य सरकार ने खोले जाने वाले स्कूलों के लिए कोरोना से बच बचाव के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। प्रदेश सरकार का कहना है कि उन मांगों के पूरे होने के बाद ही राज्य में स्कूल खोले जाने की अनुमति दी जायेगी।