राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों पर केंद्र सरकार की बैठक आज

देश में त्योहार के मौसम की शुरुआत हो चुकी है साथ ही सर्दी की मौसम भी, ऐसे में कोरोना संक्रमण के मामलों में सतर्कता काफी बढ़ गई है। इस दौरान देश में दिल्ली समेत कुछ राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के केस काफी बढ़ते नजर आ रहे हैं।
राज्यों में बढ़ते कोरोना के बढ़ते मानकों को देखते हुए इनके स्थिति पर आज केंद्र सरकार अहम बैठक करने वाली है। यह बैठक केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की अगुवाई में होगी, जिसमें राज्यों से मौजूदा स्थिति के बारे में पूछा जाएगा। चर्चा किए जाने वाले राज्यों में दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत कुछ अन्य राज्यों की स्थिति है