Sat, September 23, 2023

DW Samachar logo

COVID19: Government to hold meeting to assess COVID-19 situation

A patient in New Delhi is moved to designated COVID-19 hospital area. EPA

राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों पर केंद्र सरकार की बैठक आज

देश में त्योहार के मौसम की शुरुआत हो चुकी है साथ ही सर्दी की मौसम भी, ऐसे में कोरोना संक्रमण के मामलों में सतर्कता काफी बढ़ गई है। इस दौरान देश में दिल्ली समेत कुछ राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के केस काफी बढ़ते नजर आ रहे हैं।
राज्यों में बढ़ते कोरोना के बढ़ते मानकों को देखते हुए इनके स्थिति पर आज केंद्र सरकार अहम बैठक करने वाली है। यह बैठक केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की अगुवाई में होगी, जिसमें राज्यों से मौजूदा स्थिति के बारे में पूछा जाएगा। चर्चा किए जाने वाले राज्यों में दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल समेत कुछ अन्य राज्यों की स्थिति है

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़

Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।