Unlock 6.0: Delhi Government to start running DTC buses with full capacity soon
दिल्ली सरकार का निर्णय डीटीसी बसों के सभी सीटों पर यात्रा करने की दी मंजूरी

दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते दौर के बीच अब सार्वजनिक वाहन में सभी सीट पर यात्रा करने की अनुमति दे दी गई है। दिल्ली परिवहन के सभी सीटों पर अब आज से यानी 1 नवंबर से यात्रा कर सकते हैं लेकिन यात्रियों को मास्क लगाने समेत बचाव के उपाय अपनाने अनिवार्य होंगे।
इस दौरान किसी भी यात्री को बस में खड़ी स्थिति में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। बता दें की दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए मई से दिल्ली परिवहन निगम और क्लस्टर बसों में अधिकतम यात्रियों की संख्या 20 निर्धारित की थी।
दिल्ली सरकार ने यह निर्णय दरअसल राज्य के बाजार समेत अन्य आर्थिक गतिविधियां, सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों खुलने की वजह से बस स्टैंडों पर लंबी-लंबी कतारों को देखते हुए लिया है। आज डीटीसी और क्लस्टर बसों की संख्या 40 यात्रियों तक की है।