Former Unnao MP and Sr Congress Leader Annu Tandon Quits, Likely to Join SP
पूर्व कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद अन्नू टंडन 2 नवंबर को सपा में शामिल होंगी।

पूर्व कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद अन्नू टंडन 2 नवंबर को सपा में शामिल होंगी। शनिवार देर शाम उन्होंने अपने समर्थकों सहित समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर दी है।
बता दें की अन्नू टंडन ने 29 अक्टूबर को कांग्रेस नेतृत्व और उपेक्षा से नाराज़ हो कर अन्नू टंडन ने पार्टी छोड़ दि थी और अब 2 नवम्बर को दोपहर 1 बजे समाजवादी पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगी।
https://platform.twitter.com/widgets.jsToday, I have submitted my resignation from the Indian National Congress. My statement with regard to this is being shared by me. Need love and blessings of all my well wishers!🙏 pic.twitter.com/iyArB2fNPf
— Annu Tandon (@AnnuTandonUnnao) October 29, 2020