Bank of Baroda News Rules for Depositing and Withdrawing Money –
1 नवम्बर से बैंको में पैसा जमा कराने पर देना होगा शुल्क

पहले पैसे की निकासी पर ही बैंक को पैसे देने होते थे लेकिन आज से यानी 1 नवम्बर से बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को तय सीमा से ज्यादा बार पैसा जमा कराने पर शुल्क देने होंगे। पैसे तीन बार जमा कराने पर कोई शुल्क नहीं होगा, लेकिन चौथी बार में ग्राहक को 40 रुपये देने होंगे। फिलहाल नए नियम सिर्फ बैंक ऑफ बड़ौदा ने लागू किए हैं लेकिन पंजाब नेशनल बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एक्सिस बैंक भी इस नए नियम को लागू करने पर विचार कर रही है।