चुनाव प्रचार को दरकिनार कर राहुल गांधी अचानक पहुंचे हिमाचल प्रदेश

बिहार विधानसभा चुनाव एमपी उपचुनाव के बीच अचानक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश पहुंच गए हैं । राहुल गांधी का अचानक हिमाचल पहुंचना कांग्रेस नेताओं को समझ में नहीं आया । दूसरी ओर बताया जा रहा है कि राहुल गांधी बिहार चुनाव के दौरे को लेकर कुछ रिलैक्स होने के मूड में हिमाचल पहुंचे हैं । दो दिनी दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी एकांत में रहेंगे । यानी किसी भी पार्टी के कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे । राहुल गांधी दौरे के दौरान अपनी बहन प्रियंका गांधी के भवन में रहेंगे। छराबड़ा स्थित बने भवन में उनका दो दिन रहने का कार्यक्रम है। हालांकि इससे पहले प्रियंका गांधी व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी परिवार के साथ यहां रहने के लिए आ चुकी हें। लंबे समय से कांग्रेसी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए राहुल गांधी बिहार में व्यस्त थे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह राज्य गुजरात गए हुए हैं ।