Breaking : Terrorist shot dead three BJP Yuva Morcha leaders in J&K Today
जम्मूकश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने बीजेपी युवा मोर्चा के तीन नेताओं की गोली मार कर की हत्या
आतंकवादियों ने आज कुलगाम के वाईके पोरा में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं फ़िदा हुसैन याटू, उमर रशीद बेघ और उमर रमज़ान हजाम के ऊपर अंधाधुन गोलीबारी की। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है एवं जांच जारी है। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और इस दहशतगर्दों की खोज जारी है।