Rajya Sabha Election 2020: BJP announces 9 candidates for Rajya Sabha election
बीजेपी ने यूपी और उत्तराखंड में अपने राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची की जारी

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार देर रात राज्य सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। बीजेपी ने यूपी में 8 और उत्तराखंड में 1 प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है। यहां हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में राज्यसभा की 10 सीटें 25 नवंबर को खाली हो रही है । भाजपा के घोषित किए गए उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं।उत्तर प्रदेश से हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, हरिद्वार दुबे, बृजलाल, नीरज शेखर, गीता शाक्य, बीएल वर्मा, सीमा द्विवेदी को कैंडिडेट बनाया गया है। वहीं उत्तराखंड से नरेश बंसल को उम्मीदवार घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा सदस्यों की संख्या के हिसाब से राज्यसभा की दस सीटों में से नौ का परिणाम तो लगभग तय है। दसवीं सीट बीजेपी और विपक्षी दलों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल होगी। इस सीट के लिए बीजेपी के साथ बीएसपी भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारने की तैयारी में है। दोनों के पास जीत के लिए पर्याप्त वोट नहीं हैं, ऐसे में बेहतर चुनावी प्रबंधन तय करेगा कि यह सीट किसके हक में जाएगी। निर्वाचन चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इन सीटों पर 27 अक्टूबर को नामांकन और 9 नवंबर को मतदान होगा। मतदान के दिन ही शाम को वोटों की गिनती शुरू कर दी जाएगी और 11 नवंबर को नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।