Bihar Election 2020: Sleeper thrown at RJD leader and CM candidate Tejashwi Yadav in public meeting
जनसभा के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव पर दिव्यांग युवक ने फेंका चप्पल

चप्पल और जूतों को फेंकने का चलन अब पुराना हो चला है लेकिन अब इसकी शुरुआत बिहार में भी हो चुकी है। बिहार के औरंगाबाद के बभंडी में कांग्रेस के उम्मीदवार राजेश राम के प्रचार कार्यक्रम में तेजस्वी यादव कल बीते मंगलवार शामिल हुए थे। जनसभा ठीक चल रही थी तभी अचानक से राजद नेता तेजस्वी यादव पर एक दिव्यांग व्यक्ति ने चप्पल फेक दी। हालांकि चप्पल तेजस्वी यादव को न लग कर उनके बगल में जा गिरी। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उस दिव्यांग व्यक्ति को शांत किया।