Unlock 5.0: Schools reopen in Uttar Pradesh with strict guidelines
नए दिशा निर्देशों के साथ आज से उत्तर प्रदेश में 9वीं से 12वीं की स्कूलें खुलेंगे

कोरोना काल के सात महीनों के बाद आज से उत्तरप्रदेश में कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूलों को कड़े दिशा निर्देशों के साथ खोले जा रहे हैं।
उत्तरप्रदेश शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 9 से 12 तक के स्कूलों का संचालन दो पालियों में कि जायेगी।
कक्षा 9 एवं 10 के लिए पहली पाली सुबह 8.50 से 11. 50 बजे और 11 एवं 12 के लिए दूसरी पाली दोपहर 12.20 से 3.20 बजे तक संचालित होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षकों व स्कूल प्रबंधन को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी संचालन प्रक्रिया के मानकों (एसओपी) के अनुसार ही स्कूलों का संचालन के निर्देश दिए गए हैं। बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। मास्क, साबुन व सैनिटाइजर की भी व्यवस्था करनी होगी।
वही कोरोना की स्थिति को देखते हुए अभी प्रदेश में ज्यादातर निजी स्कूल कोरोना को देखते हुए पहले 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को ही बुलाने का निर्णय लिया है। उनका मानना है कि 9वीं, 11वीं के छात्रों को दशहरे के बाद बुलाया जाए।