PM Modi to release Rs 75 Commemorative Coin on the eve of 75th Anniversary of Food and Agricultural Organisation
पीएम मोदी आज संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज 75 रुपये का स्मृति सिक्का जारी करेंगे। साथ ही पीएम मोदी हाल ही में विकसित की गई आठ फसलों की 17 जैव संवर्धित किस्मों को भी राष्ट्र को भी समर्पित करेंगे
