Unlock 5.0: Tejas Express to restart operations from 17 October
17 अक्टूबर से अब दोबारा दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस

सात महीने के लंबे लॉक डाउन के बाद अब एक बार फिर से तेजस एक्सप्रेस 17 अक्तूबर से लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली है।
तेजस में आज से सीटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी लेकिन कोरोना के संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेलवे ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं जैसे खानपान एवं पर्यटन निगम के अनुसार यात्रियों को ट्रेन में पैक्ड भोजन मिलेगा। सीटों कि बुकिंग अक सीट छोड़ कर होगी। साथ हीं तेजस एक्सप्रेस में सफर करने वालों लोगों को फेस शील्ड का उपयोग करना अनिवार्य होगा। इसके बिना यात्री ट्रेन में सफर नहीं कर पाएंगे।
इसमें सफर करने के लिए यात्रियों को लगभग डेढ़ घंटा पहले पहुंचना होगा। लॉक डाउन के बाद अब 17 अक्टूबर से इसकी सुविधा सबसे पहले अहमदाबाद से मुंबई के लिए शुरू की जाएगी।
Booking opening soon on http://irctc.co.in
https://platform.twitter.com/widgets.js#IRCTC #TejasExpress will soon be back on the track. Travel from #Ahmedabad–#Mumbai & #Lucknow–#Delhi in utmost comfort & #safety in compliance with the #newnormal. Booking opening soon on https://t.co/e14vjdPrzt #GoTejasGo #DekhoApnaDesh
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 7, 2020