चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में आने वाले स्टार प्रचारकों में की कटौती

बिहार विधानसभा के चुनाव अब काफी नजदीक आ चुके हैं ऐसे में चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी के मद्देनजर स्टार प्रचारकों को लेकर नया नियम बनाया है। इस नए नियम के अनुसार राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियां 40 स्टार प्रचारक नहीं बल्कि 30 स्टार प्रचारक ही प्रचार कर पाएंगी। वहीं अन्य पार्टियां सिर्फ 15 स्टार प्रचारक ही बना पाएंगी।
बता दें कि देश में होने वाले किसी भी तरह की चुनावो के दौरान राजनैतिक पार्टीयां फिल्मी कलाकारों से लेकर अन्य क्षेत्र के मशहूर लोगों को स्टार प्रचारक बनाकर उतारती हैं। साथ हीं पार्टियों से यह भी कहा गया है कि वो प्रचार से 48 घंटे पहले आयोग को अपने स्टार प्रचारकों की सूची सौंप दें। लेकिन अब जब पूरे देश में कोरोना की महामारी व्याप्त है वैसे में चुनाव आयोग ने इसे लेकर अब नया नियम जारी किया है ताकि इस संक्रमण से बचा जा सके।
https://platform.twitter.com/widgets.jsRevised Guidelines of Star Campaigners for Elections held during the period of Pandemic https://t.co/MuqCAGHVC1
— Sheyphali Sharan (@SpokespersonECI) October 7, 2020