Bihar assembly elections: लोजपा को लगा बड़ा झटका, पीएम मोदी कि तस्वीरों को नहीं कर सकती प्रचार प्रसार में इस्तेमाल

एनडीए के गठबंधन में रहते हुए विहार विधानसभा के चुनाव में लोजपा ने अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था, जिसके बाद लोजपा को आज बड़ा झटका लगा है। भाजपा ने यह स्पष्ट किया है कि विधानसभा चुनाव में लोजपा चुनाव के प्रचार प्रसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं कर सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि जदयू के साथ भाजपा का गठबंधन दृढ़, ठोस और विश्वास पर आधारित है।
बता दें कि लोजपा ने यह साफ कह दिया था कि उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सहमति के साथ चुनाव नहीं लड़नी ,लेकिन लोजपा भाजपा के साथ रहेगी।