Bihar Election 2020: चुनावी समीकरण को लेकर लोजपा में आज शाम होगी बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए के घटक दलों में लगातार नोकझोंक जारी है। इस बीच आज शाम 5 बजे लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान पार्टी में उच्च स्तरीय बैठक करेंगे ।इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि लोजपा एनडीए के घटक दल से बाहर होकर चुनाव लड़ेगी या फिर बिहार के 143 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ना चाहेगी।
बता दें कि लगातार चिराग पासवान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करते आए हैं। विगत पिछले 1 सप्ताह में चिराग पासवान ने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से दो बार मुलाकात की है। लेकिन एनडीए और लोजपा के बीच टिकटों के बंटवारे को लेकर सही सामान्य से नहीं बैठ पा रहा है अब आज की मीटिंग में चिराग पासवान यह तय करेंगे कि बिहार विधानसभा चुनाव वाे अकेले लड़ना चाहेंगे या फिर एनडीए के साथ।