Defence Minister Rajnath Singh to Inaugurate three important bridges on Manali – Leh road
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मनाली लेह पर बने तीन पुलों का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन कल यानी तीन अक्तूबर को उद्घाटन करने आ रहे है लेकिन इस से एक दिन पहले आज शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मनाली पहुंचेंगे।
जहां सासे हेलीपैड में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत करेंगे। रक्षा मंत्री सामरिक महत्व के मनाली-लेह मार्ग पर बने आज तीन पुलों का उद्घाटन करेंगे।
https://platform.twitter.com/widgets.jsRaksha Mantri Shri @rajnathsingh has reached Manali. He was received by the Chief Minister of Himachal Pradesh, Shri @jairamthakurbjp at the Helipad. pic.twitter.com/6sfP1tAA2v
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) October 2, 2020