Bihar Election 2020: Chirag Paswan calls crucial LJP meet today
सीटों के समीकरण को लेकर लोजपा कि आज अहम बैठक

चिराग पासवान की अध्यक्षता में आज लोजपा की अहम बैठक होगी। यह बैठक सीटों के बंटवारे को लेकर होनी है बता दें कि बीते सोमवार को जेपी नड्डा से चिराग पासवान ने मुलाकात की थी लेकिन सीटों के बंटवारे और समीकरण को लेकर बात नहीं बनती नजर आई। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और चिराग पासवान के साथ हुए बैठक में भाजपा की ओर से चिराग को बीजेपी ने 27 सीटों का ऑफर दिया था। वहीं लोजपा बिहार में 36 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। अब जब चुनाव आयोग के द्वारा बिहार के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है वैसे में आज होने वाली बैठक को काफी अहम मानी जा रही है। सूत्रों का यह भी कहना है कि चिराग पासवान एनडीए के घटक दलों से अलग होकर भी चुनाव लड़ सकते हैं।