World Tourism Day 2020, Ways to Celebrate, Explore India From Your Living Room #WorldTourismDay #WorldTourismDay2020

वैसे तो पर्यटन आम तौर पर घूमने वाले सैलानियों के लिए तो मौज और मस्ती के लिए होता है लेकिन इससे जुड़े कई लोगों को पर्यटन से रोजगार भी प्राप्त होते हैं। पर्यटन का मतलब सिर्फ घूमना ही नहीं होता बल्कि इस से एक दूसरे की संस्कृति को समझना, एक दूसरे की सभ्यता को जानना भी होता है।
आज के दिन यानी 27 सितंबर को पूरा विश्व पर्यटन दिवस के रूप में मनाता है इसकी शुरुआत 1970 में विश्व पर्यटन संस्था के द्वारा की गई थी और सन् 1980 में 27 सितंबर को पहली बार विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया।
हर साल पर्यटन दिवस की एक अलग थीम होती है और इस बार की पर्यटन की थीम “पर्यटन और ग्रामीण विकास” है। इससे ग्रामीण इलाकों को युवाओं और लोगों को रोजगार प्रदान करना है।भारत में कई ऐसे राज्य हैं जहां पर्यटक के लिए सैलानी सालों आते रहते हैं जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, गोवा, मुंबई, केरल इन राज्यों में आप घूमने का लुफ्त कभी भी उठा सकते हैं।
In Pics Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
In Pics Uttarakhand (उत्तराखंड)
In Pics Rajasthan
In Pics Mumbai (मुंबई)
In Pics Kerala (केरल)