Unlock 4.0: Uttarakhand opens borders for all; Negative COVID-19 report no longer needed to visit Uttarakhand
आज से पंजीकरण करवाइए और आराम से घूमिए उत्तराखंड

उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने आज एक अहम फैसला सुनाते हुए बाहरी पर्यटकों और लोगों के लिए लगी पाबंदी हटा ली है । अभी तक बाहरी राज्यों के लोग उत्तराखंड जाने के लिए सहमें और डरे हुए थे । लेकिन आज उत्तराखंड शासन ने लगाए गए सभी नियम को हटा दिया है । अब आपको उत्तराखंड सरकार की सरकारी वेबसाइट (web portal http://smartcitydehradun.uk.gov.in) पर पंजीकरण कराना होगा और आराम से आ-जा सकते हैं । यहां हम आपको बता देंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए नए नियम जारी किए हैं । राज्य सरकार ने पर्यटकों के लिए कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट और सात दिन होटल, होम स्टे में ठहरने वाला प्रतिबंध हटा दिया है ।
https://platform.twitter.com/widgets.jsUttarakhand lifts all travel restrictions and tourists will no longer need to produce Covid-negative certificates to travel to the state. They just need to register themselves on the web portal https://t.co/UG92lwqU5D prior to their visit. #uttarakhandtourism #simplyheaven pic.twitter.com/yK4JdTpuTD
— Uttarakhand Tourism (@UTDBofficial) September 23, 2020
अब कोई भी पर्यटक बिना कोरोना जांच रिपोर्ट के उत्तराखंड घूमने आ सकता है, लेकिन उसे स्मार्ट सिटी देहरादून वेबसाइट पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा । नई व्यवस्था 23 सितंबर से लागू हो गई हैं । सरकार के इस फैसले से पर्यटन उद्योग से जुड़े कारोबारियों में नई उम्मीद जगी है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से पर्यटकों के लिए कोविड जांच की निगेटिव रिपोर्ट और होटल व होम स्टे में सात दिन ठहरने की बुकिंग का प्रतिबंध हटाने के आदेश जारी किए गए हैं ।