Defence Minister Rajnath Singh to inaugurate 43 bridges on border areas
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देश के कई हिस्सों में करेंगे 43 पुलों का उद्घाटन

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देश के कई सीमावर्ती राज्यों में 43 नए बने पुलों का उद्घाटन करेंगे। जिसमें अरुणाचल प्रदेश में 8,उत्तराखंड में 8 जम्मू कश्मीर में 10, लद्दाख में 7, सिक्किम में 4, पंजाब में 4, और हिमाचल में 2 पुल होंगे। इन पुलों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया जाएगा जिसमें राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल रहेंगे।
मना जा रहा है कि ज्यादातर पुलें राजनीति मत वाले क्षेत्रों में निर्मित हुई है और ,इनकी सुरक्षा बल और हथियारों को शीघ्रता से पहुंचाने में मदद मिलेगी।
https://platform.twitter.com/widgets.jsRaksha Mantri Shri @rajnathsingh will inaugurate 43 permanent major Bridges, constructed by Border Roads Organisation (BRO) across Seven States/UTs at 10.30 am tomorrow, via video conference. He will also lay the foundation stone for Nechiphu Tunnel.
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) September 23, 2020