Prime Minister Narendra Modi is on TIME’s list of the 100 most influential people of 2020
टाइम मैग्जीन ने सौ प्रभावशाली लोगों में पीएम मोदी को शामिल कर प्रशंसा भी की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बुधवार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सुखद कहा जा सकता है । इस बार पीएम मोदी को सुप्रसिद्ध अमेरिका की टाइम मैग्जीन ने 100 प्रभावशाली लोगों में जगह देते हुए जमकर सराहना भी की है । इसके साथ ही मैग्जीन ने केंद्र सरकार के एनआरसी के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन करने के लिए बैठी बुजुर्ग बिल्किस दादी को भी जगह दी । बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और भारतीय मूल के सुंदर पिचाई का भी नाम शामिल है।

टाइम मैग्जीन लिस्ट में शामिल होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकेले भारतीय नेता हैं। इसके अलावा इस पत्रिका ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस, जो बिडेन, एंजेला मर्केल, नैन्सी पॉलोसी जैसे बड़े नेताओं को भी शामिल किया है। टाइम पत्रिका ने पीएम मोदी के बारे में लिखा कि लोकतंत्र में वही सबसे बड़ा है जिसे सबसे अधिक वोट मिले हैं। लोकतंत्र के कई पहलू हैं जिसमें जीते हुए नेता को वोट नहीं दिया, उनके हक की भी बात होती है । भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जहां हर धर्म के लोग रहते हैं। टाइम मैग्जीन नेेेेे यह भी लिखा, रोजगार के वादे के साथ भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई, लेकिन उसके बाद कई विवाद सामने आए । जिसमें अल्पसंख्यकों पर हमले की बात भी हुई और उसके बाद अब भारत महामारी की मार को झेल रहा है।
Prime Minister Narendra Modi is on TIME’s list of the 100 most influential people of 2020