Bihar Weather Update: बिहार में अगले चार दिन तक भारी बारिश के आसार, आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारियों को अलर्ट किया है। मंगलवार को विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और जल संसाधन सचिव संजीव हंस ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने 23 से 27 सितंबर के बीच राज्य में मध्यम से लेकर भारी बारिश की चेतावनी दी है। विशेषकर 24 सितंबर के बाद उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात की संभावना भी जतायी है।