Indian Railways to run 20 pairs of new special trains from today
आज से शुरू होंगी 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनों का संचालन

भारतीय रेलवे आज से यानी 21 सितंबर से 20 जोड़ी नई क्लोन ट्रेनों का संचालन शुरू करने वाली हैं। यह ट्रेनें श्रमिक स्पेशल और स्पेशल ट्रेनों के अलावा चलाई जाएंगी। रेलवे ने इसे वाले त्योहार जैसे दुर्गा पूजा,दीपावली, छठ पूजा को देखते हुए इन्हें संचालित कर रही है।।
क्या है क्लोन ट्रेन:
किसी भी ट्रेन में अगर ज्यादा वेटिंग लिस्ट होती है तो रेलवे उसके स्टेशन से खुलने से एक घंटे या कुछ देर बाद उसी नंबर की एक और ट्रेन चलाएगी, जिसमें वेटिंग लिस्ट वाले लोगों को मौका मिलेगा।
ये ट्रेन बिलकुल सेम नंबर की होगी और उसी प्लेटफॉर्म व रूट से पहुंचेगी। ऐसे में लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। क्लोन ट्रेनें ज्यादा डिमांड वाले रूट पर वेटिंग लिस्ट के आधार पर चलाई जाएंगी।
बता दें कि इस से पहले रेलवे ने 12 सितंबर से देश में 40 जोड़ी नई विशेष ट्रेनों का संचालन की शुरुआत की थी।