COVID19 outbreak: All schools to remain closed in UP
कोरोना के बढ़ते मामलों ने यूपी में भी स्कूलों पर लगाया ब्रेक, आज से नहीं खुलेंगे प्रदेश में स्कूल

उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दर को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय अभी नहीं खोलेने का निर्णय किया है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 3 लाख 54 हजार से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं, और रोजाना साढ़े छह से सात हजार संक्रमित मिल रहे हैं। अधिकारियों का मानना है कि प्रदेश में यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई के स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक में डेढ़ करोड़ से अधिक विद्यार्थी हैं। इन विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने की छूट देने से संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ जाएगा।
केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 में 21 सितंबर से विद्यार्थियों को स्कूलों में शिक्षकों से मार्गदर्शन के लिए बुलाने के लिए छूट दे दी थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अभी प्रदेश में इस पर रोक लगाई गई है।