अयोध्या में ट्रक और टेंपो की हुई टक्कर, 4 लोगों की मौत और 9 घायल

उत्तरप्रदेश के अयोध्या में आज अहले सुबह 5 बजे एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और नौ लोग घायल हो गए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना एनएच 28 हाइवे पर थाना रौनाही के सोहावल चौराहे के पास सुबह-सुबह हुई जब ऑटो चालक अपना रास्ता भटक गया था जिसकी वजह से ऑटो गलत दिशा में वापस लौट रहा था । इसी दौरान एक ऑटो और सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर हो गई। ऑटो में 13 लोग सवार थे जो ऑटो से सरयू के ढेमवा घाट पर मछली पकड़ने जा रहे थे। सभी सवारी ,मृतक व घायल थाना पूराकलंदर के भदरसा के रहने वाले हैं।
इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से घायलों के बारे में जानकारी ली है। साथ ही अधिकारियों से मामले में रिपोर्ट देने को कहा है।